गर्मियों में जाइए छत्तीसगढ़ के 'शिमला', जानें कैसे पहुंचे

Ruchi Tiwari
Mar 26, 2024

मैनपाट

मैनपाट को छत्तीसगढ़ का 'शिमला' कहा जाता है.

ये छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से, सरगुजा जिला में है.

यहां की खूबसूरत वादियां, झरने और प्राकृतिक सुंदरता सबका मन मोह लेती हैं.

मैनपाट में झरनों और पहाड़ों के अलावा भी घूमने के लिए कई जगहे हैं. जैसे- प्रसिद्ध बुद्ध मंदिर, एलिफेंट पॉइंट, मेहता पॉइंट आदि.

कैसे पहुंचे मैनपाट

मैनपाट अंबिकापुर शहर (सरगुजा) से 50 KM की दूरी पर है. ऐसे में आप बाय रोड आसानी से यहां पहुंच सकते हैं.

वहीं, अगर आप दरिमा एयरपोर्ट होकर मैनपाट पहुंचते हैं तो रास्ते में सुंदर पहाड़ों के मनमोहक नजारे देखने को मिलेंगे.

मैनपाट में बाक्साइट की खदानें भी हैं, जहां से बालको (BALCO) के लिए बाक्साइट निकला जाता है.

बारिश के मौसम में मैनपाट की सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती है. झरनों में ज्यादा पानी और हरियाली बेहद मनमोहक होती है.

मैनपाट घूमने के लिए हर साल दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story