जामसांवली हनुमान मंदिर

जामसांवली हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में स्थित है, यहां हनुमानजी की करीब 15 फीट की मूर्ति निद्रा अवस्था में विराजमान है.

Arpit Pandey
Mar 26, 2024

नाभि से निकलती है जलधारा

जामसांवली मंदिर में स्थित हनुमानजी की मूर्ति की नाभि से जलधारा निकलती है, यह जल प्रसाद के रूप में मिलता है.

यहां जज हैं हनुमानजी

रीवा में प्रदिद्ध हाईकोर्ट दरबार मंदिर हैं, यहां हनुमानजी जज के रूप में विराजमान होकर न्याय करते हैं.

अर्जी से मिलता है फल

रीवा के हाईकोर्ट दरबार मंदिर में अर्जी लगाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

सिमरिया हनुमान मंदिर

छिंदवाड़ा के सिमरिया में स्थित प्रसिद्ध मंदिर में हनुमानजी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा है.

दूर से दिखती है मूर्ति

सिमरिया हनुमान मंदिर की 101 फीट ऊंची प्रतिमा पूर्वमुखी है, जो दूर से दिखाई देने लगती है.

छींद वाले दद्दा

रायसेन जिले में बरेली के पास प्रसिद्ध छींद दरबार है, जहां हनुमान जी दद्दा के रूप में विराजमान हैं.

रोगों से बचाते हैं छींद वाले हनुमान

छींद वाले हनुमान जी को रोगों से बचाने वाले हनुमान भी कहा जाता है.

उल्टे हनुमानजी

इंदौर के सांवेर गांव में हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर हैं, इस मंदिर को उल्टे हनुमानजी के नाम से जाना जाता है.

इकलौती प्रतिमा

बताया जाता है कि दुनिया भर में उल्टे हनुमान वाली ये इकलौती प्रतिमा है, यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है.

VIEW ALL

Read Next Story