छत्तीसगढ़ के इस वाटरफॉल के दीवाने हैं लोग; रायपुर से है इतनी है दूरी
Abhinaw Tripathi
Jan 07, 2025
Chhattisgarh Tourist Place
छत्तीसगढ़ में घूमने- फिरने के लिए कई जगहें हैं जहां पर सैलानी आते हैं, यहां पर एक ऐसा वाटरफॉल है जिसके दीवाने दुनियाभर में है, इसे देखने के लिए देश- विदेश के हिस्से अन्य हिस्से से लोग आते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.
चित्रकोट वाटरफॉल
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित चित्रकोट वाटरफॉल प्राकृतिक सुंदरता का एक अनमोल उदाहरण है, इसके खूबसूरती देखने के बाद लोग इसके दीवाने हो जाते हैं.
सबसे चौड़ा झरना
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि चित्रकोट एशिया का सबसे चौड़ा झरना है और यही वजह है इसे भारत का नियाग्रा फॉल्स भी कहा जाता है.
रिसॉर्ट
चित्रकोट को शासन द्वारा एक अच्छे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया है. यहां ठहरने के लिए रिसॉर्ट भी है तो वहीं यहां आकर आप बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं.
शूटिंग
हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां घूमने आते हैं. वहीं अब चित्रकोट प्रसिद्ध होने के साथ यहां बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग भी होते रहती है.
ऊंचाई
चित्रकोट की ऊंचाई लगभग 30 मीटर है. वहीं यह 300 मीटर चौड़ा है. यहां आकर आप तेजी से गिरते हुए झरने के पानी की आवाज सुन सकते हैं.
सैलानियों की भीड़
बारिश के मौसम में इस जगह पर सैलानियों की भीड़ लग जाती है. हालांकि अन्य मौसमों में भी लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं.
संभावनाएं
चित्रकोट छत्तीसगढ़ की शान है और समय के साथ अब इस बेहद खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटक स्थल को और भी लोग जानने लगे हैं जिससे यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ी हैं.
रायपुर से दूरी
यह वाटरफॉल राजधानी रायपुर से लगभग 280 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां आसानी से सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है.