छत्तीसगढ़ का मॉरीशस है ये लोकेशन, जन्नत से कम नहीं है यहां का नजारा

Harsh Katare
Jan 05, 2025

छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश भर में जाना जाता है.

हर साल यहां लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, यहां कई सुंदर लोकेशन मौजूद हैं.

ऐसा ही एक ऑफबीट लोकेशन है कोरबा जिले में स्थित बुका झील

यह झील कोरबा के बांगों क्षेत्र में मौजूद है, बुका झील किसी फिल्मी लोकेशन से कम नहीं है.

सुंदर व्यू

यहां की हरियाली और झील एक दूसरे से मेल खाती है जो काफी आकर्षित करता है.

घूमने के लिए

स्टीमर की मदद से आप पानी और आस पास की हरियाली को देख व महसूस कर सकते है.

शांति

सर्दियों के मौमस में यह जगह काफी खूबसूरत हो जाती है, यहां आकर मन को शांति मिलती है.

प्रकृति

यहाँ आने वाले पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं, लोगों को अलग ही रोमांच मिलता है.

कैसे पहुंचे

यहां पहुंचने के लिए पक्की सड़क मौजूद है जो आप सुदंर दृश्य देखते हुए आ सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story