कहीं झरना तो कहीं घाटी, इसलिए दंतेवाड़ा की खूबसूरती के दीवाने हैं लोग

Abhinaw Tripathi
Jun 11, 2024

Dantewada Tourist Place

छत्तीसगढ़ में कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं. इसमें से हम आपको बताने जा रहे हैं दंतेवाड़ा के खूबसूरत प्लेस के बारे में.

फेमस प्लेस

छत्तीसगढ़ में कई ऐसे फेमस प्लेस हैं जो घूमने के लिहाज से काफी अच्छे हैं, उनमें दंतेवाड़ा के ये प्लेस काफी आकर्षक करते हैं.

दंतेवाड़ा

अगर आप शहर के शोर-शराबे से दूर शांति और प्राकृतिक सुंदरता की तलाश में हैं तो दंतेवाड़ा आपके लिए एक आदर्श पर्यटन स्थल साबित होगा.

मनमोहक दृश्य

दंतेवाड़ा पहाड़ों की श्रृंखला के साथ साथ यहां की मनोरम घाटियां और झरने का व्यू आपका मन मोह लेगा.

जलप्रपात की दूरी

फुलपाड़ जलप्रपात एक बेहद खूबसूरत झरना है. यह जिला मुख्यालय से 36 किमी दूर और पालनार मुख्य सड़क से 7 किमी दूर है.

प्रतापगिरी जलप्रपात

यहां पर प्रतापगिरी जलप्रपात है, जिसकी ऊंचाई 150 फीट के करीब है, ये जलप्रपात दंतेवाड़ा- सुकमा की सीमा पर स्थित है.

कांगेर घाटी

कांगेर वैली नेशनल पार्क बेहद खूबसूरत, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. जिसे कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान भी कहा जाता है.

घने जंगल

घने जंगलों से भरपूर यह राष्ट्रीय उद्यान लगभग 200 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. जो काफी ज्यादा खूबसूरत है.

गर्मी की छुट्टियां

गर्मी के दिनों में अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर विजिट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story