बस्तर की इस जगह के दीवाने हैं लोग; खूबसूरती देखकर चौंक जाएंगे आप

Abhinaw Tripathi
Jul 20, 2024

बस्तर जिले में स्थित मेन्द्री घुमर झरना एक बेहद खूबसूरत झरना है, जिसकी तुलना लोग बाली से करते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार 125-150 फीट की ऊंचाई से गिरता यह जलप्रपात बहुत ही सुंदर दिखता है.

पहाड़ों से गिरती झरनों की बूंदें लोगों को काफी ज्यादा रोमांचित करती हैं, जिससे पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं.

यहां की घाटी भी किसी रोचक स्थान से कम नहीं है, घाटियों से बहने वाला झरना अपने आप में एक मिसाल है.

मेन्द्री घुमर जलप्रपात में चारों ओर फैली हरियाली मानसून की बारिश को और भी रोमांटिक बना देती है.

अगर आपको बारिश की बूंदों में तरबतर होने का शौक है तो एक बार इस झरने को जरूर देखिए.

मेंद्री घुमर जलप्रपात की दूरी जगदलपुर से 24 किमी है, ऐसे में यहां जाने पर आपका वापस आने का मन नहीं होगा.

मेंद्री घुमर जलप्रपात घाटी की धुंध जैसी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसकी तुलना थाइलैंड के फेमस प्लेस से होती है.

VIEW ALL

Read Next Story