कोल इंडिया में इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 22,000 रुपए

Mahendra Bhargava
Jul 29, 2024

कोल इंडिया और सहयोगी कंपनियों में इंटर्नशिप करने वालों की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है.

सरकार ने इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाली राशि बढ़ाकर 22,000 प्रति माह कर दी गई है.

सरकार ने कुल 126 पदों के लिए इंटर्नशिप की वैकेंसी निकाली है, जो युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.

चार्टर अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी में पहले वर्ष पास करने वालों के लिए इंटर्नशिप नियम में बदलाव किया है.

इंटर्नशिप का समय 15 महीने निर्धारित हुआ है, जिसमें 126 लोगों को मौका मिलेगा. इसमें आरक्षण भी लागू होगा.

उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड 119 परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही है.

इन परियोजनाओं के विकास पर कंपनी 1,33,576 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

परियोजनाओं के पूरा होने से कंपनी की उत्पादन क्षमता में 89.6 करोड़ टन प्रति वर्ष की वृद्धि होगी.

कंपनी ने हालिया सालाना रिपोर्ट में कहा कि ये परियोजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरण में हैं.

VIEW ALL

Read Next Story