मनियारी नदी के तट पर बसा है तालागांव, इसलिए है फेमस

Abhinaw Tripathi
Jul 03, 2024

Chhattisgarh Tourist Place

छत्तीसगढ़ में कई टूरिस्ट प्लेस फेमस हैं, अगर आप घूमने के शौकीन हैं हो इन जगहों पर जा सकते हैं .

छत्तीसगढ़ में कई फेमस स्थान हैं, उसमें हम बताने जा रहे हैं एक स्थान के बारे में

अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो तालागांव घूमने के लिए जाना चाहिए.

तालागांव बिलासपुर जिले में पड़ता है.

यह गांव देवरानी और जेठानी मंदिरों के लिए जाना जाता है.

यह 5वीं या 6वीं शताब्दी में बनवाया गया था.

देवरानी मंदिर लाल बलुआ पत्थर से बना है, ये गुप्तकालीन पुरातात्विक शैली का है.

इसके अलावा ये शिव के मंदिरों के लिए काफी ज्यादा फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story