आदिवासियों की अनोखी परंपरा, छत्तीसगढ़ में लगती है अदालत

Arpit Pandey
Sep 01, 2024

भंगाराव माई मंदिर

धमतरी जिले के कुर्सीघाट में सदियों पुराना भंगाराव माई का मंदिर बना हुआ है.

देवताओं के मुखिया

धमतरी के इस क्षेत्र में भंगाराव देवी को देवताओं का भी मुखिया माना जाता है.

न्यायाधीश

भंगाराव देवी को इस क्षेत्र के लोग अपना न्यायाधीश मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं.

न्यायालय

भंगाराव देवी के मंदिर को देवी-देवताओं के न्यायालय के रूप में जाना जाता है.

मान्यता

मान्यता है कि भंगाराव माई के बिना क्षेत्र में कोई भी देवी-देवता काम नहीं कर सकते हैं.

उपासना

यहां भंगाराव देवी न्यायाधीश के रूप में विराजमान होती हैं जिनकी उपासना की जाती है.

मेला लगता है

धमतरी के कुर्सीघाट क्षेत्र में स्थित भंगाराव माई के मंदिर में हर साल बड़ा मेला भी लगता है.

प्रसाद

मंदिर में माई को बकरी या मुर्गी और लाट, बैरंग को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story