यूट्यूबरों का गढ़ है छत्तीसगढ़! घर-घर में हैं यहां इनफ्लुएंसर, जानिए कमाई

user Zee News Desk
user Jan 17, 2025

यूट्यूबर्स गांव

छत्तीसगढ़ का तुलसी गांव जो रायपुर जिले से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, आज यूट्यूबर्स गांव के नाम से भी जाना जाता है.

दो हजार से अधिक यूट्यूबर

आपको बता दें कि लगभग चार हजार जनसंख्या वाले इस तुलसी नेवरा गांव में दो हजार से अधिक यूट्यूबर मौजूद हैं.

40 से भी ज्यादा यूट्यूब चैनेल है मौजूद

बताया जाता है कि इस गांव में 40 से भी ज्यादा यूट्यूब चैनेल है और हर दिन कोई न कोई वीडियो अप्लोड होती रहती है.

हर घर में कंटेंटे क्रिएटर मौजूद

गांव के हर घर में आपको एक कंटेंटे क्रिएटर यानी किसी विष्य पर वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर अप्लोड करने वाला, मिल जाएगा.

गांव में स्टूडियो

यहां तक कि गांव के पंचायत ने यहां पर कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से 12 लाख रुपये में दो कमरों का स्टूडियो भी बनवाया गया है जहां पर लोग अपना वीडियो शूट कर करते हैं.

मिले हैं कई अवार्ड

मिली जानकारी के अनुसार इस गांव को 'राइजिंग इंडिया, रियल हीरोज अवार्ड' समारोह में सम्मान भी मिल चुका है. जो इस गांव के लिए एक बड़ी उपलब्धी मानी जाती है.

पॉपुलर यूट्यूब चैनल

बिइंग छत्तीसगढ़, आदित्य बघेल, निमगा छत्तीसगढ़िया, गोल्ड सीजी 04, गोल्ड डोज, फन टपरी, मिस्टर रैंजो, राहुल वस्त्राकर जैसे कुछ यूट्यूब चैनल सबसे ज्यादा पॉपुलर है.

होती है लाखों की कमाई

गांव के कंटेंटे क्रिएटर यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर वीडियो, रील्स अपलोड करके हर महीने अच्छी कमाई कर रहे हैं. कुछ तो यूट्यूब से लाखों की कमाई करने के लिए जाने जाते हैं.

गांव वालों को मिली प्रेरणा

गांव वालों का कहना है कि कुछ साल पहले दो लड़के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया करते थे. कुछ समय बाद ही वो दोनों लड़के पॉपुलर हो गए और अच्छी कमाई करना लगे. उनसे ही प्रेरणा लेकर गांव के दूसरे लोग भी आगे आए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story