छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक; इन जिलों में अलर्ट, होगी झमाझम बारिश

Abhinaw Tripathi
Jul 13, 2024

Chhattisgarh weather update

छत्तीसगढ़ में भी मानसून पूरी तरह दस्तक दे चुका है. जिसकी वजह से आज दक्षिण भागों के जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक ये जिले भीगेंगे.

आज राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, यहां गरज चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश के आसार हैं.

इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ वज्रपात और गरज चमक होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज कोंडागांव, दन्तेवाडा ,सुकमा, बीजापुर में भी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, गोरखपुर और उसके बाद पूर्व की ओर नागालैंड तक स्थित है.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो अंबिकापुर 8 सेमी, बारसूर – भैसमा 6 सेमी, मनेंद्रगढ़ 5 सेमी, जांजगीर-चांपा 4 सेमी बारिश हुई.

पिछले 24 घंटे पहले की बात करें प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनंदगांव में दर्ज किया गया है. यहां अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसके अलावा न्यूनतम तापमान की बात करें तो नारायणपुर में 21.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story