छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज; 18 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Abhinaw Tripathi
Jul 14, 2024

Chhattisgarh Weather Update

छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से दस्तक दे चुका है. विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में मानसून की गतिविधि भी बढ़ती हुई देखी जा सकती है.

मौसम विभाग ने आज जशपुर, बस्तर, बिलासपुर समेत 18 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

विभाग के मुताबिक इन जिलों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है.

आने वाले 5 दिनों तक मानसून की गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.

प्रदेश में सिस्टम कमजोर होने के कारण अब तक 29 फीसदी कम बारिश हुई है, अब तक 224 मिमी पानी गिरा है.

पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात व झारखंड के आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है, इस कारण प्रदेश में व्यापक वर्षा हो रही है.

पिछले 24 घंटे में रायपुर में 26.6 मिमी पानी गिरा, दोपहर में पानी नहीं गिरा था इसलिए अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास रहा.

सूरजपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा सहित कई जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.

सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

VIEW ALL

Read Next Story