तामिया

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आने वाला 'तामिया' खूबसूरत पर्यटन स्थल है.

Arpit Pandey
Dec 26, 2024

'मिनी पचमढ़ी'

छिंदवाड़ा जिले में आने वाले तामिया हिल स्टेशन को लोग 'मिनी पचमढ़ी' भी बुलाते हैं.

जनजाति

तामिया हिल स्टेशन के आसपास आदिवासी वर्ग के लोगों का सबसे ज्यादा निवास है.

प्राकृतिक सुंदरता

तामिया की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है, हरे भरे पहाड़ों से यह स्थान घिरा हुआ है.

ब्रिटिशकॉल

तामिया का इतिहास ब्रिटिशकॉल से जुड़ा है, उस वक्त यह जगह अंग्रेजों के अधीन थी.

विश्राम गृह

यहां ब्रिटिश अधिकारियों के लिए विश्राम गृह बनाए गए थे, जहां अधिकारी आकर रुकते थे.

डाक बंगला

तामिया में एक ब्रिटिश कालीन डाक बंगला भी बना है, यह समुद्र तल से 1,148 मीटर की ऊंचाई पर है.

औषधियां

तामिया में घने जंगलों में कई औषधियां पाई जाती हैं जिनसे दवाइयां भी बनती हैं.

घोड़े की नाल

तामिया घाटी घोड़े की नाल के आकार की बनी हुई है जो धरातल में नीचे तक बसी है.

झरने

यहां पर कई खूबसूरत झरने भी हैं जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story