खूबसूरत पर्यटन स्थल

एमपी का खूबसूरत पर्यटन स्थल पातालकोट मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आता है.

Arpit Pandey
Mar 20, 2024

80 किमी दूर

छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से पातालकोट की दूरी 80 किलोमीटर हैं.

सुंदरता

पातालकोट चारों तरफ से पहाड़ और जंगलों से घिरा हुआ है, जो समुद्रतल से 1700 फीट ऊंचाई पर स्थित है.

जनजाति समुदाय

पातालकोट में सबसे ज्यादा जनजाति समुदाय के लोग रहते हैं.

12 गांव

पातालकोट के जंगलों में 12 गांव बसे हैं, जहां लोग सबसे ज्यादा घूमने आते हैं.

खूबसूरत पहाड़

पातालकोट के पहाड़ सबसे ज्यादा खूबसूरत होते हैं, जिनके चारों ओर हरियाली दिखती है.

यहां रुक सकते हैं

पातालकोट से कुछ ही दूरी पर तामिया है, जहां रुकने के सभी इंतजाम होते हैं.

खूबसूरत शाम

यहां की शाम बेहद ही खूबसूरत होती है. जहां से सूरज को डूबते देखना बेहद मनभावन होता है.

मिलता है आराम

पातालकोट में आकर पर्यटक खुद को बेहद रिलैक्स महसूस करते हैं.

ऐसे पहुंचे

छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से अब बस या टैक्सी से पातालकोट जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story