ये है इंदौर का सबसे सस्ता बाजार, होली पर 5-5 रुपए में बिक रहा सामान

Ranjana Kahar
Mar 20, 2024

होली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोग अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

होली को लेकर रंग, गुलाल और पिचकारी की दुकानें भी सज गयी हैं.

रानीपुरा मार्केट

मध्य प्रदेश के इंदौर का रानीपुरा होली का पारंपरिक बाजार है, जहां रंग, गुलाल, पिचकारी आदि का थोक व्यापार होता है.

दूर-दूर से आते हैं लोग

रानीपुरा में 50 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें हैं. इंदौर के साथ-साथ दूसरे शहरों के कारोबारी ग्राहक भी यहां से अपना सामान ले जाते हैं.

होली पर 5-5 रुपए में बिक रहा सामान

होली के लिए इस बाजार में सैकड़ों तरह की पिचकारियां उपलब्ध हैं. दुकानों पर पांच रुपये से लेकर करीब डेढ़ हजार रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है.

इस मार्केट में आपको रंगों की भी कई वैरायटी देखने को मिलेंगी.

1 माह पहले ही सजता है बाजार

थोक बाजार होने के कारण रानीपुरा क्षेत्र में होली का बाजार एक माह पहले से ही सजना शुरू हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story