मिनी नियाग्रा के नाम से फेमस है छत्तीसगढ़ का ये झरना, रायपुर से है सिर्फ 273 किमी दूर

चित्रकोट जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में इंद्रावती नदी पर स्थित एक खूबसूरत जलप्रपात है.

प्राकृतिक सौंदर्यता

यहां की प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत झरने और गुफाएं बस्तर आने वाले पर्यटकों के लिए देखने लायक जगहों में से एक हैं.

90 फीट ऊंचाई

इस जलप्रपात की ऊंचाई 90 फीट है. यह जलप्रपात जगदलपुर से 40 किमी और रायपुर से 273 किमी की दूरी पर स्थित है.

मिनी नियाग्रा

बता दें कि चित्रकोट जलप्रपात मिनी नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध है. यह बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में स्थित है.

खूबसूरत वादियां

मानसून के बादलों और झरने के नीचे नाव से जब पर्यटक इस दृश्य को देखते हैं तो वो इस खूबसूरत दृश्य में खो जाते हैं.

फिल्मों की शूटिंग

देश-विदेश से हजारों पर्यटक चित्रकोट घूमने आते हैं. कुछ सालों से इस झरने के पास बॉलीवुड की शूटिंग भी शुरू हो गई है.

पर्यटकों की भीड़

चित्रकोट जलप्रपात की खास बात यह है कि यहां पूरे 12 महीने पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

पौराणिक मान्यताएं

चित्रकोट जलप्रपात के बारे में पुरानी मान्यता है कि भगवान श्री राम, लक्ष्मण और सीता माता ने अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान यहीं समय बिताया था. इसके बाद वे दंडकारण्य होते हुए तेलंगाना के भद्राचलम पहुंचे थे.

VIEW ALL

Read Next Story