MP के सूर्या का फिर कमाल, लैप शॅाट पर चारो खानें चित हुआ नंबर 1 गेंदबाज

Abhinaw Tripathi
Apr 19, 2024

Ashutosh Sharma cricketer

IPL 2024 का उत्साह चरम पर है, हर दिन आईपीएल में कुछ नया हो रहा है. आईपीएल में हर साल कई युवा सितारे अपनी छाप छोड़ते हैं, इस साल एमपी के आशुतोष शर्मा ने लोगों को प्रभावित किया है, उनके शॅाट सेलेक्शन से लोग उन्हें दूसरा सूर्य कुमार यादव कह रहे हैं.

रन बनाए

आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. मुंबई के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 28 गेंदों पर 61 रन बनाए.

लोगों को किया प्रभावित

ये मैच भले ही पंजाब हार गई लेकिन आशुतोष ने अपनी पारी की बदौलत लोगों को खूब प्रभावित किया.

उड़ाई धज्जियां

आशुतोष ने अपनी पारी के दौरा 7 छक्के और 2 चौके लगाकर मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.

लैप शॅाट

आशुतोष का जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मारा गया छक्का हर किसी की आंखों में बैठ गया, बेहद कमाल का शॅाट था.

कहां के रहने वाले हैं

आशुतोष मूल रूप से एमपी के रतलाम के रहने वाले हैं. ये इस समय रेलवे के लिए खेलते हैं.

तोड़ा था रिकॅार्ड

साल 2023 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए आशुतोष सुर्खियों में आए थे. इन्होंने ग्रुप स्टेज मैच में 11 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़कर युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ा था.

विपरीत परिस्थिति

कल रात हुए इस मुकाबले में जब आशुतोष क्रीज पर उतरे तो उस समय पंजाब का स्कोर 49 रन के स्कोर पर 5 विकेट था.

स्ट्राइक रेट

आशुतोष के तीन मैचों के रिकॅार्ड की बात करें इन्होंने कल मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले 217 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया.

VIEW ALL

Read Next Story