MP में है द्रौपदी की प्यास बुझाने वाला कुंड! जानिए 8 रहस्यमयी बातें

Ranjana Kahar
Apr 19, 2024

आज हम आपको मध्य प्रदेश में स्थित एक रहस्यमयी कुंड के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह कुंड मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मौजूद है, जिसे भीम कुंड के नाम से जाना जाता है.

यह कुंड काफी रहस्यमयी है. विशेषज्ञ भी आज तक इसकी गहराई का पता नहीं लगा पाए हैं.

इस कुंड का महत्व महाभारत काल से जुड़ा हुआ है.

महाभारत काल से जुड़ी है कहानी

भीम कुंड के बारे में एक प्रचलित कहाना यह है कि महाभारत काल में जब पांडव वनवास में थे तो द्रौपदी को प्यास लगी थी.

भीम की गदा से निर्माण

लेकिन बहुत भटकने के बाद भी उन्हें कहीं पानी नहीं मिला. ऐसे में भीम ने अपनी गदा से जमीन पर प्रहार करके इस कुंड का निर्माण किया.

कहा जाता है कि 40-80 मीटर चौड़ा यह कुंड बिल्कुल गदा जैसा दिखता है.

इस कुंड का निर्माण भीम की गदा से हुआ था इसलिए इसे भीमकुंड के नाम से जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story