7 दिन तक लगाएं ये पत्ता! जमीन तक छूने लगेंगे बाल

(Curry Leaves Benefits for your hair)

Abhay Pandey
Sep 21, 2023

Curry leaves for hair

करी पत्ते खोपड़ी की गंदगी को हटाकर और बालों को मजबूत करने के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

Curry leaves nutrition for hair growth

ये पत्ते विटामिन बी और सी, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं, जो बालों की ग्रोथ के लिए पोषण प्रदान करते हैं.

curry leaves for shining of hair

करी पत्ते में मौजूद अमीनो एसिड बालों में चमक लाता है.

curry leaves for hair fall

करी पत्ते में मौजूद कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस बालों को झड़ने से रोकते हैं.

curry leaves hair mask

करी पत्ते और आंवले को मिलाकर हेयर मास्क बनाएं और इसे हफ्ते में एक बार लगाएं.

hair mask of curry leaves

करी पत्ते, मेथी और आंवले से हेयर मास्क बनाएं, 30 मिनट के लिए लगाएं और अपने बाल धो लें.

curry leaves hair massage

करी पत्ते को तेल में पकाकर, ठंडा करके और इससे अपने बालों में मालिश करने से आपके बाल मजबूत होंगे. Curry leaves and curd mask घुंघराले और उलझे बालों से निपटने के लिए करी पत्ते के पानी का उपयोग करें और बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्ते और दही से मास्क तैयार करें.

Curry leaves and curd mask

घुंघराले और उलझे बालों से निपटने के लिए करी पत्ते के पानी का उपयोग करें और बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्ते और दही से मास्क तैयार करें.

VIEW ALL

Read Next Story