छत्तीसगढ़ में पाए जाते हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांप, जहर की एक बूंद ले सकती है जान

Zee News Desk
Apr 27, 2024

सॉ स्केलड वाइपर

ये छोटे सांप तेज और आक्रामक प्रवित्ति के होते हैं, जो काफी जहरीले होते हैं.   

बैंडेडक्रेट

ये सांप दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है.ये सांप एक बार में करीब 60 लोगों की जान ले सकता है.

लाल मूंगा

बस्तर के जंगली इलाकों में पाए जाने वाला ये सांप दुर्लभ प्रजातियों में आता है. खूबसूरत होने के साथ ये खतरनाक भी है.

रैट स्नेक

धामन नाम से प्रसिद्ध ये सांप भारत के कम हिस्सों में पाया जाता है. शांत स्वभाव का ये सांप आबादी वाले शहरों में पाए जाते हैं.  

करैत

इस सांप का जहर कुछ ही समय में आपकी जान ले सकता है. खेतों और कम झाड़ियों में पाए वाले इस सांप का ज्यादातर लोग शिकार बनते हैं.

रसेल वाइपर

ये सांप भारत के 4 सबसे बड़ी प्रजाति के सांपों में से एक है. ये सांप ज्यादातर खुली जगहों में घूमते हैं.

पाइथन

अजगर (पाइथन) इतने शक्ति होते हैं कि एक गाय के बछड़े को एक बार में ही निगल सकते हैं.

किंग कोबरा

दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा के जहर से इंसान आधे घंटे में मर जाता है.  

इंडियन कोबरा

नाग के नाम से प्रसिद्ध इंडियन कोबरा सांप छत्तीसगढ़ के जंगली इलाकों में पाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story