Chhattisgarh में बदला मौसम का मिजाज; अगले 5 दिन में होगी मूसलाधार बारिश!
Abhinaw Tripathi
Jul 11, 2024
Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है, अगले पांच दिन प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होगी. इसके अलावा कहीं- कहीं पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम
अगले पांच दिन
आज यानि की 11 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसकी वजह से मूसलाधार बारिश होगी.
मुख्य क्षेत्र
विभाग के अनुसार भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ ही रहेगा. हालांकि इससे लगे जिलों में भी बारिश हो सकती है.
मानसून द्रोणिका
मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बलौरी, जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी और पूर्व की ओर उत्तर पूर्व की बंगाल की खाड़ी तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है.
चलेगी आंधी
छत्तीसगढ़ में इसके प्रभाव से गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी, वहीं कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने तथा बिजली गिरने की संभावना है.
बारिश की संभावना
आज राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.
कम हुई बारिश
छत्तीसगढ़ में अभी भी बारिश की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है और सामान्य से 28 प्रतिशत बारिश कम हुई है.
पिछले 24 घंटे
पिछले 24 घंटे पहले राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हुई बारिश
प्रदेश में अभी तक 207 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से अभी तक 286.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.