नाखून काटने का ये नियम बनाएगा धनवान, जानें दिन और समय

Shyamdatt Chaturvedi
Nov 05, 2023

शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा

नाखून हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसे काटने को लेकर कुछ नियम भी होते हैं.

नाखून हाईजीन

शरीर का हाईजीन बनाए रखने के लिए हाथ-पैर के नाखून बढ़ने पर समय-समय पर काटा जाना चाहिए. नहीं ये बीमार भी कर सकते हैं.

बुजुर्ग क्या कहते हैं?

आपने कई बार सुना होगा की बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि मंगलवार और गुरुवार को नाखून कतई नहीं काटना चाहिए.

ज्योतिष जानकार

हालांकि, बुजुर्ग से इतर कुछ ज्योतिष जानकार मंगलवार और गुरुवार को भी नाखून काटने की सलाह देते हैं.

मंगलवार

मंगलवार हनुमान जी महराज का दिन है. कहा जाता है की इस दिन नाखून काटने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.

गुरूवार

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु के लिए समर्पित है. इस दिन नाखून काटने परसत्व गुणों में बढ़ोत्तरी होने के साथ सात्विकता आती है.

किस समय नाखून न काटें

ध्यान रखें शाम और रात के समय नाखून काटेने से बचें. ऐसा करना अशुभ होने के साथ इस कमय अंधेला होने के कारण चोट की आशंका बढ़ जाती है.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee MPCG इसकी पुष्टि या दावा नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story