Dharm Snan In Chambal

मध्य प्रदेश की इस नदी में नहीं किया जाता धर्म स्नान, जानिए क्यों?

धर्म स्नान

सनातन धर्म में नदियों में स्नान करना शुभ माना जाता है.

स्नान वर्जित

हालांकि, कुछ नदियां ऐसी भी हैं जिनमें स्नान नहीं किया जाता है.

चंबल नदी

मध्य प्रदेश की चंबल नदी में धर्म स्नान वर्जित हैं, आइये जाने कारण

अपवित्र नदी

प्रचलित कहानी के मुताबिक, यह एक अपवित्र नदी है.

राजा रतिदेव

राजा रतिदेव ने हजारों जानवरों को मार डाला था और खून को इस नदी में बहने दिया था.

अपवित्र नदी

रतिदेव द्वारा की गई इस घटना के बाद से इस नदी को अपवित्र नदी मान लिया गया.

चर्मण्वती

चंबल इंदौर के पास महू से निकलती है. इसका पुराना नाम चर्मण्वती है.

सहायक नदी

इसकी सहायक नदियां शिप्रा, सिंध, कुनू हैं. जबकि, ये खुद यमुना की सहायक नदी है.

जिले जहां बहती है

ये मध्य प्रदेश के धार, उज्जैन, रतलाम, मंदौर, भिंड, मुरैना के साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बहती है.

VIEW ALL

Read Next Story