क्या है छत्तीसगढ़ का बिहान बाजार, जहां लगी है दिवाली की रौनक
Abhinaw Tripathi
Oct 28, 2024
Bihan Bazar Chhattisgarh
दिवाली को लेकर जगह- जगह तैयारियां चल रही है, बाजारों में भी धनतेरस और दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है, ऐसा ही एक बाजार छत्तीसगढ़ का है जहां पर दिवाली पर दीपक बेचे जा रहे हैं. जानिए क्या है इसकी खासियत.
बिहान बाजार
छत्तीसगढ़ में दिवाली की रौनक बिहान बाजारों में भी देखी जा रही है. आइए जानते हैं क्या है ये बाजार.
आजीविका मिशन
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में बिहान बाजार में महिलाएं काम रही हैं.
बिलासपुर
प्रदेश के बिलासपुर जिले के जिला पंचायत में बिहान बाजार लगा हुआ है, जहां पर लखपति दीदीयों ने प्रदर्शनी लगाई है.
लखपति दीदीयों
बिहान बाजार में लखपति दीदीयों के द्वारा बनाया हुआ दीपक बेचा जा रहा है.
पानी
बिहान बाजार में इसके अलावा लखपति दीदीयों द्वारा, दीपक के अलावा पानी, झाड़ू पानी भी बेच रही हैं.
बिहान योजना
बिहान योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की एक योजना है.
आर्थिक रूप से
यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है.
आर्थिक मदद
इस योजना के ज़रिए महिलाओं को समूह में जोड़कर उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है.