MP का ये जिला है जीनियस; प्रदेश में सबसे ज्यादा पढ़े- लिखे हैं लोग

Abhinaw Tripathi
Oct 28, 2024

MP General Knowledge

किसी शायर की पंक्तियां हैं निवाला भले ही दो कम खाया करो, अपने बच्चों को लेकिन पढ़ाया करो, शिक्षा हमारे जीवन में बहुत जरूरी है, एमपी में भी पढ़ाई पर लोग जोर देते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं प्रदेश के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे जिले के बारे में.

देश में

पूरे देश में मिजोरम के सेरछिप ज़िले को भारत का सबसे पढ़ा-लिखा ज़िला माना जाता है.

जनगणना

2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की साक्षरता दर 69.32 प्रतिशत है.

शहरी साक्षरता

इसमें शहरी साक्षरता दर की बात करें तो 82.85 प्रतिशत है जबकि ग्रामीण साक्षरता दर 63.94% है.

जबलपुर

मध्य प्रदेश की बात करें तो 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षर जिला जबलपुर है.

साक्षरता दर

इसकी कुल साक्षरता दर 81.1% थी. यानी मध्य प्रदेश में जबलपुर के लोग सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.

इंदौर

जबलपुर के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर का नंबर आता है.जहां साक्षरता दर 80.9 थी.

अलीराजपुर

इसके अलावा सबसे कम पढ़े लिखे जिले की बात करें तो अलीराजपुर का नंबर आता है.

महिला साक्षरता

महिला साक्षरता दर में 8.9% और पुरुष साक्षरता दर में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story