क्या आप जानते हैं दिवाली पर जलने वाले सबसे बड़े दीपक का महत्व?

Oct 30, 2024

दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व है, जो धनतेरस से लेकर भाई दूज तक 5 दिन तक चलता है.

दिवाली की शाम हम लोग ढेर साले दीपक जलाकर धन की देवी लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं.

पूजा के वक्त बहुत सारे छोटे दीपकों के साथ एक बड़ा दीपक जरूर जलाया जाता है.

क्या आप इकलौते जलने वाले सबसे बड़े दीपक के महत्व के बारे में जानते हैं.

पं. सच्चिदानंद त्रिपाठी बताते हैं कि दीपक जलाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

इकलौते बड़े दिए को पूजा के वक्त निषिद्ध काल में प्रज्वलित करते हैं, जो पूरी रात जलता है.

बड़े दिए में सरसों का तेल डाला जाता है, सरसों के तेल का उपयोग शनि और पितृ पूजन में भी होता है.

बड़े दीपक के जलने का मतलब होता है कि हमारे पितर घर में आए और हमें सुखी और समृद्धि प्रदान करें.

यह दीपक सूर्यास्त के बाद, प्रदोष काल में भी जलाते हैं जिससे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है.

VIEW ALL

Read Next Story