दीपक के नीचे चुपके से रख लें ये चीजें; छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा!
Abhinaw Tripathi
Oct 30, 2024
Diwali 2024 Astro Tips
दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह- तरह के उपाय करते हैं, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं एस्ट्रोलॅाजर रुचिका अरोड़ा के मुताबिक दीपक के नीचे इन चीजों को रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बरस सकती है और साल भर आप धनवान हो सकते हैं.
अनाज
वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपक जलाते समय अनाज रखने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है.
महालक्ष्मी
वास्तु के मुताबिक दीपक के नीचे चावल रखने से महालक्ष्मी की कृपा हो सकती है.
नीचे काले तिल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दीपक के नीचे काले तिल रखने से शनि भैरव खुश हो सकते हैं.
उड़द
दीपक के नीचे उड़द रखने से मां काली खुश होंगी और परिवार में बरकत हो सकती है.
माता रानी
अगर आप दीपक जलाते हैं तो इन चीजों को नीचे रखते हैं तो माता रानी आप पर प्रसन्न हो सकती हैं.
कलेश
अगर आपके घर में कलेश चल रहा है तो इन उपायों को अपना सकते हैं.
पहला दीपक
इसके अलावा आपको ध्यान रखना है कि जब पहला दीपक आप जला रहे हैं तो घर में शांति रहे.
यहां पर जानकारियां धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक दी गई है. इसे अपनाने से पहले जानकारों की सलाह जरूर लें.