यहां 21 साल से नक्सलियों की कैद में थे भगवान राम!

Apr 09, 2024

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से काफी सुखद तस्वीर सामने आई है.

यहां 21 साल बाद भगवान श्री राम मंदिर के कपाट को खोले गए हैं.

भगवान राम जी का मंदिर कई साल पहले बनाया गया था.

यह मंदिर सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के केरलापेन्दा गांव में है.

बताया जाता है कि 2003 में नक्सलियों ने मंदिर को बंद करा दिया था.

गांव का एक परिवार नक्सलियों से छिपते छिपाते आकर पूजा अर्चना करते रहा.

सीआरपीएफ और पुलिस ने केरलापेन्दा गांव से लगे लखापाल में नया कैंप खोला है.

सुरक्षाबलों के कैंप खोलने के बाद ग्रामीणों ने अब मंदिर में फिर से पूजा शुरू कर दी है.

जवानों की मदद से ही सालों बाद फिर से मंदिर के कपाट खुलना संभव हो पाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story