इंदिरा सागर बांध

नर्मदा नदी पर बना इंदिरा सागर बांध खंडवा जिले में स्थित हैं, जिसकी क्षमता 12.22 बिलियन घन मीटर है.

Apr 09, 2024

1984 में रखी गई थी नींव

इंदिरा सागर बांध की नींव 1984 में रखी गई थी. इसका निर्माण 1992 में शुरू हुआ और 2003 में यह चालू हुआ था.

बरगी बांध

नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध जबलपुर जिले में हैं, इस बांध की ऊंचाई 69 मीटर और लंबाई 5.4 किमी है.

1988 में शुरू हुआ

बरगी बांध की शुरुआत 1975 में हुई थी, जबकि यह 1988 में बन गया था, फिर इसकी शुरुआत हो गई थी.

सरदार सरोवर बांध

सरदार सरोवर नर्मदा नदीं पर बना सबसे बड़ा बांध है, यह बांध बनाना देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल का सपना था.

56 साल में बना

सरदार सरोवर बांध 56 साल में बना है, 5 अप्रैल 1961 को इसकी नींव रखी गई थी. 2017 में इसका उद्घाटन हुआ था.

ओंकारेश्वर बांध

नर्मदा नदी पर बना ओंकारेश्वर बांध खंडवा जिले के मांधाता में स्थित है. इस बांध थोड़े आगे ओंकारेश्वर मंदिर स्थित है.

520 मेगावाट बिजली

नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बांध से 520 मेगावाट बिजली बनाई जाती है. इसका निर्माण 2003 से 2007 के बीच किया गया था.

सिंचाई-बिजली के लिए उपयोगी

नर्मदा पर बने यह बांध किसानों की सिंचाई और बिजली उत्पादन में अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिससे प्रदेश को बड़ा फायदा मिलता है.

कई बांध प्रस्तावित

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के साथ-साथ गुजरात और महाराष्ट्र में भी बहती है, ऐसे में नर्मदा पर आने वाले समय में कई प्रोजेक्ट पर काम होना है.

VIEW ALL

Read Next Story