MP के इस जिले में जन्मे थे डा. अंबेडकर, जानिए इनसे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

Apr 12, 2024

Ambedkar Jayanti

संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर अपने विचारों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है, इसी महीने में उनकी जयंती है. इससे पहले हम जानते हैं अंबेडकर जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.

कहां हुआ था जन्म

डा. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को ब्रिटिश भारत के मध्य भारत प्रांत (अब मध्य प्रदेश) में स्थित महू नगर सैन्य छावनी में हुआ था.

माता- पिता

इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था. इनके बचपन का नाम 'भिवा' था

कैसे बदला नाम

शिक्षक कृष्णा केशव आम्बेडकर जो उनसे विशेष स्नेह रखते थे, ने उनके नाम से 'आंबडवेकर' हटाकर अपना सरल 'आम्बेडकर' उपनाम जोड़ दिया था.

कब लिया एडमिशन

अंबेडकर ने सातारा नगर में राजवाड़ा चौक पर स्थित शासकीय हाईस्कूल में 7 नवंबर 1900 को अंग्रेजी की पहली क्लास में एडमिशन लिया था.

कब गए लंदन

बचपन से पढ़ाई में अव्वल रहने वाले अंबेडकर अक्टूबर 1916 में, ये लंदन चले गये और वहाँ उन्होंने ग्रेज़ इन में बैरिस्टर कोर्स (विधि अध्ययन) के लिए एडमिशन लिया.

राजनीतिक सफर

बाबा साहब अंबेडकर का राजनीतिक कैरियर 1926 में शुरू हुआ और 1956 तक वो राजनीतिक क्षेत्र में विभिन्न पदों पर रहे.

बनाई पार्टी

सन 1936 में अम्बेडकर ने स्वतंत्र लेबर पार्टी की स्थापना की, जो 1937 में केन्द्रीय विधान सभा चुनावों मे 13 सीटें जीती थी.

कब है जयंती

14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती है, इस दिन देश भर में उनके सम्मान में कई तरह के आयोजन किए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story