दूर्वा घास को लगाने से चमक उठेगा भाग्य

Scutch grass planting luck shine

Shikhar Negi
Aug 28, 2023

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कई चीजें ऐसी है जिनसे घर में धन लाभ लाया जा सकता है, और अपनी किस्मत को चमकाया जा सकता है.

जानिए फायदे

माना जाता है कि गणेश जी की प्रिय दूर्वा घास लगाना अच्छा होता है. आइये जानते है इसके बारे में

पॉजिटिव ऊर्जा मिलेगी

वास्तु शास्त्र के मुताबकि, घर में दूर्वा घास लगाने से पॉजिटिव ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

खुशहाली आएगी

इस पौधे की अच्छी तरह से देखभाल करने से भी घर में खुशहाली आ सकती है.

कलह दूर होगी

दूर्वा घास लगाने से घरेलू कलह दूर की होती है. सुख-समृद्धि बढ़ने लगती है.

प्यार बढ़ता है

दूर्वा घास घर के दक्षिण पूर्व में लगाने से परिवार के लोगों का प्यार बढ़ता है.

बरकत रहेगी

माना जाता है कि जितनी हरी भरी दूर्वा घास होती है, उतनी बरकत घर में आती है.

आर्थिक स्थिति ठीक होगी

आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए इस घार को ईशान कोण में लगाना चाहिए. इससे भाग्य चमक सकता है.

मंदिर के पास लगाएं

दूर्वा घास को किसी पास के मंदिर में भी लगा सकते हैं, इससे तरक्की मिलती है, और आमदनी बढ़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story