वास्तु के हिसाब से लोग कई तरह से काम करते हैं, जिसका जीवन में प्रभाव और दुष्प्रभाव पड़ता है. ऐसा ही हम बताने जा रहें है कुछ ऐसे कामों को जिसे भूलकर भी न करें. ऐसा करने से गरीबी छा जाती है.
टूटी झाडू
घर पर कभी भी टूटी हुई झाडू न रखें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुठ जाती है.
खाना
घर पर कभी भी पति पत्नि को एक थाली में खाना नहीं खाना चाहिए. इसका बुरा असर पड़ता है.
मकड़ी जाल
घऱ में मकड़ी के जाल का लगना भी अशुभ माना जाता है.
आवाज आना
अगर आपके घर के मेन गेट से आवाज आ रही है तो ये अशुभ होता है.
पानी गिरना
अगर आपके घर के नल से लगातार पानी टपक रहा है तो ये भी अशुभ होता है.
मां लक्ष्मी
अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आप पर खुश रहें तो भूल से भी ऐसा काम न करें.
आर्थिक हानि
इन कामों को करने से घर पर बुरा असर पड़ता है और घर पर आर्थिक हानि होती है.
वास्तु
वास्तु के हिसाब से किए जाने वाले कामों में इन सब को भी देखा जाता है.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.