महाभारत के युद्ध से लोग परिचित होंगे. महाभारत युद्ध को लोग आज भी याद करते हैं. इस युद्ध की नींव कैसे पड़ी, पांडव रणभूमि में जाने को क्यों तैयार हुए इसकी ये वजह थी.
शकुनि की चाल
दुर्योधन के मामा और गांधारी का भाई शकुनि, कुंती के पुत्रों को मारने के लिए नई-नई योजनाएं बनाते थे इसी योजना के तहत एक बार दुर्योधन का साथ भीम को जहर देने की योजना बनाई थी.
विष
कहा जाता है कि गंगा के तट पर एक बार पांडव एकत्रित हुए थे उस दौरान भीम के खाने में विष मिला दिया गया था.
लाक्षागृह
एक बार पांडवो को शकुनि ने कुप्रंच करके वारणावत भेज दिया जहां लाक्षागृह में आग लगाकर पांडवों को मारने की योजना बनाई गई.
गंगापार हुए पांडव
पर समय रहते महात्मा विदुर ने पांडवों को गुप्त संदेश भिजवाया और शकुनि की चाल का खुलासा हुआ. पांडवों को बचाने के लिए सुरंग बनाई गई और पांडव लाक्षागृह से बाहर निकलकर गंगापार जंगल में चले गए.
चौसर
जब युधिष्ठिर को इंदप्रस्थ का राज मिला तो शकुनि ने चौसर के खेल में पांडवों को मात दी.
हुआ छल
यहां पर युधिष्ठिर सब कुछ हार गए, क्योंकि उन्हें नही पता था की शकुनि के पास उन्ही के इशारे पर काम करते हैं.
महाभारत की वजह
इस हार के बाद अपमानित पांडव ने रहने के लिए जमीन मांगी लेकिन दुर्योधन ने नहीं दिया. ये तीन अहम कारण महाभारत की वजह बने.
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक ग्रंथो से ली गई है. इससे जुड़ी और अधिक जानकारी लेने के लिए आप धार्मिक ग्रंथों का सहारा ले सकते हैं