एलोवेरा और बादाम का तेल

एलोवेर बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्टस के लिए जाना जाता है. अगर एलोवेरा और बादाम के तेल से आप सिर की मालिश करते हैं तो ये आपके बालों को मजबूत बनाएगा.

Shikhar Negi
Aug 09, 2023

आर्गन ऑयल और विटामिन ई

कर्ली बालों के लिए आप ऑर्गन ऑयल और विटामिन ई के मिक्सचर से कंडीशनर बना सकते हैं. ये आपके बालों की जड़ों को मजबूती भी देता है.

दही और नारियल तेल

दही और नारियल का तेल आपके बालों को चमकदार बनाता है. इसे बाल धोने से पहले मास्क की तरह लगाएं.

कैस्टर ऑयल और अंडा

कैस्टर ऑयल और अंडे का मिश्रण डैमेज कर्ल को रिपेयर करने में मदद करता है. ये मिश्रण बालों को बाउंसी भी बनाता हैं.

केला दूध और शहद

केला-दूध और शहद तीनों प्राकृतिक पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसे नहाने से पहले आधे घंटे तक लगे रहने दे. ये बालों को अच्छी कंडीशनिंग देगा.

कर्ली बाली कैसे करें?

रात को सोने से पहले गीले बालों में बहुत सारी चोटी बना लें. सुबह उठने पर इन्हें खोल लें. बस फिर आपके बाल कर्ली कहलाने के लिए तैयार हैं.

VIEW ALL

Read Next Story