बारिश में जन्नत जैसी खूबसूरत हो जाती है छत्तीसगढ़ की ये जगह
Ranjana Kahar
Jun 26, 2024
छत्तीसगढ़ का शिमला
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में समुद्र तल से लगभग 3781 फीट की ऊंचाई पर स्थित मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है.
बारिश
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मैनपाट की खूबसूरती बरसात के मौसम में अपने चरम पर होती है. इसकी खूबसूरती देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.
खूबसूरती
चारों तरफ जंगलों से घिरे ऊंचे पहाड़ और हरियाली, बहते झरने और नदियां लोगों को आकर्षित करती हैं.
इन चीजों के लिए फेमस
मैनपाट कई चीजों के लिए फेमस है. कालीन और पोमेरेनियन कुत्तों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां बॉक्साइट की खदानें भी हैं, जहां से बाल्को के लिए बॉक्साइट निकाला जाता है.
छत्तीसगढ़ का तिब्बत
तिब्बती लोगों का जीवन और बौद्ध मंदिर यहाँ के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। इसीलिए इसे 'छत्तीसगढ़ का तिब्बत' भी कहा जाता है. यहां आपको तिब्बती गाँव भी देखने को मिलेंगे.
दलदली
मैनपाट में प्रकृति का यह अनूठा स्थल है जहां स्पंजी भूमि है, इस स्थान को दलदली भूमि के नाम से जाना जाता है.
मेहता पॉइंट
प्रकृति की गोद में बसे इस स्थान पर सूर्योदय और सूर्यास्त का समय बहुत ही सुंदर होता है. यह अद्भुत नजारा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
एलिफेंट पॉइंट
यह झरना घने जंगल से घिरा हुआ है, जहाँं12 महीने पानी बहता रहता है.