MP में घूमने के लिए बेस्ट है कान्हा नेशनल पार्क, जानिए दिलचस्प फैक्ट
Ranjana Kahar
Jun 27, 2024
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान यानी कान्हा राष्ट्रीय उद्यान खूबसूरत जगहों में से एक है.
यह पार्क सतपुड़ा की मैकाल पहाड़ियों में स्थित है, जो दो जिलों - मंडला और बालाघाट में फैला हुआ है.
वन्यजीव अभयारण्य
इसे 1879 में संरक्षित वन घोषित किया गया तथा 1933 में वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया.
इतने वर्ग किलोमीटर
यह भारत के सबसे पुराने अभयारण्यों में से एक है. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान लगभग 2074.32 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
जंगली जीवों की प्रजातियां
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के घने जंगलों में आपको जंगली बिल्लियों, गौर, काले हिरण और कई अन्य प्रजातियों की झलक देखने को मिलती है.
बाघ
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में 400 से अधिक बाघ, 43 प्रजाति के हिरण, 26 प्रजाति के सांप, 350 प्रजाति के पक्षी और 150 प्रजाति की तितलियां पाई जाती हैं.
लोकल बाजार
अगर आप कान्हा नेशनल पार्क घूमने जाएं तो आस-पास के स्थानीय बाजार में जरूर जाएं. वहां आपको कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित शिल्प मिल जाएंगे.
छोटा तालाब
छोटा तालाब भी कान्हा टाइगर रिजर्व में स्थित है, इस छोटे तालाब के बारे में माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां श्रवण कुमार अपने अंधे माता-पिता को ले गए थे और इस तालाब से पानी भरकर लाए थे.