पानी में नहीं होगा छपाक-छपाक! इंदौर के वॉटर फॉल्स घूमने वालों के लिए बुरी खबर

Mahendra Bhargava
Jul 23, 2024

वाटरफॉल

इंदौर और उसके आसपास कई खूबसूरत पिकनिक स्पॉट्स और वाटर फॉल हैं.

मानसून

मानसून के मौसम में गर्मी से राहत के लिए हजारों को इन वाटर फॉल घूमने जाते हैं.

प्रतिबंध

लेकिन अब इन पिकनिक स्पॉट्स और वाटर फॉल पर जनता का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है.

आदेश

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर इंदौर के जोखिम भरे और एकान्त इलाकों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सुरक्षा

आदेश में जन सामान्य के जीवन की सुरक्षा और हादसों की रोकथाम का हवाला दिया गया है.

इन जगहों पर रोक

जिस जगह पर रोक लगाई गई है, उसमें तिंछा फाल, चोरल फाल, चोरल डेम, सीतला माता फाल, कजली-गढ़, मेंहदी कुण्ड और जामन्या कुण्ड शामिल हैं.

जोखिम

जोखिम भरे क्षेत्रों व एकान्त क्षेत्रों में जन सामान्य के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है.

कार्रवाई

आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी.

सूचना बोर्ड

पर्यटन क्षेत्र के आवश्यक स्थानों पर इस आशय के सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story