Eye Flu Virus

देश भर में आई फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसका असर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर रोजाना 150 मरीज मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इसके लक्षण और बचने के उपाय.

Zee News Desk
Jul 25, 2023

आई फ्लू के लक्षण

तेजी से फैल रहे है आई फ्लू के कई लक्षण सामने आए हैं.

लक्षण 1

अगर आपकी आंखे लाल हो रही हैं या फिर उसमें सफेद कीचड़ आ रहा है तो ये आई फ्लू के लक्षण में आता है.

लक्षण 2

अगर आपकी आंखों से लगातार पानी बह रहा है या फिर उसमें सूजन आ रहा है तो ये आई फ्लू का लक्षण है.

लक्षण 3

अगर आपकी आंखों में खुजली हो रही है या फिर दर्द हो रहा है तो ये आई फ्लू के लक्षण हैं.

कैसें बचे

अगर आपको ऐसी कोई परेशानी आ रही है तो आप काला चश्मा लगाएं.

उपाय 2

अगर आपकी आंखों में कोई तकलीफ समझ आ रही है तो आप टीबी या मोबाइल देखने से बचें.

उपाय 3

आखों को बार - बार न छुएं अगर छू लिए हैं तो हाथ को साबुन से धूलें.

उपाय 4

अगर आपको आई फ्लू इन्फेक्शन समझ आ रहा है तो बारिश के पानी में भीगने से बचें.

क्या करें

अगर आपको आई फ्लू के लक्षण समझ आ रहे हैं तो आप गुनगुने पानी से आंखों को धूलें.

आंखों को साफ करना

इसके अलावा आंखों को साफ कर सूती कपड़े से पोछें. ध्यान रखें की आंखों को पोंछते समय सावधानी से हाथ चलाएं.

VIEW ALL

Read Next Story