Falgu River Story: जब गुस्से में आकर मां सीता ने फल्गु नदी को दे डाला था श्राप, ये थी वजह
Abhinaw Tripathi
Apr 05, 2024
Falgu River Story
रामायण काल से जुड़ी कई कहानियां प्रचलित हैं. राम वन गमन से लेकर रावण मरण तक कई कहानियों का जिक्र होता रहा है. ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं उस कहानी के बारे में जब मां सीता ने फल्गु नदी को श्राप दिया था.
Falgu River Story
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता दशरथ का श्राद्ध करने गया गये हुए थे.
Falgu River Story
गया में भगवान राम और लक्ष्मण श्राद्ध का सामान जुटाने गए थे लेकिन देर होने की वजह से माता सीता ने दशरथ का श्राद्ध कर दिया.
Falgu River Story
इस समय सीता माता ने फल्गु नदी की रेत से पिंड बनाया और पिंडदान कर दिया.
Falgu River Story
इस पिंडदान का साक्षी माता ने वहां मौजूद फाल्गु नदी, गाय, तुलसी, अक्षय वट और एक ब्राह्मण को बनाया.
Falgu River Story
जब भगवान राम और लक्ष्मण वापस आए और श्राद्ध के बारे में पूछा तो फल्गु नदी ने उनके गुस्से से बचने के लिए झूठ बोल दिया.
Falgu River Story
इस बात को सुनकर माता सीता ने गुस्से में आकर नदी को श्राप दिया और तब से ये नदी जमीन के नीचे बहती है.
Falgu River Story
इस नदी को भूसलिला भी कहते हैं. इस नदी की गणना भी श्रापित नदियों में की जाती है.
Falgu River Story
इस नदी के अलावा भारत में चंबल, कोसी, कर्मनाश नदियों की गणना भी श्रापित नदियों में होती है.