कब है आषाढ़ी या देवशयनी एकादशी?

Mahendra Bhargava
Jun 12, 2024

महत्वपूर्ण तिथि

सनातन धर्म में एकदशी तिथि को सार्वधिक महत्व दिया जाता है.

24 एकादशी

एक वर्ष में कुल 24 एकादशियां होती हैं. इस व्रत को भगवान विष्णु को समर्पित किया जाता है.

महत्व

हर महीने पड़ने वाली अलग-अलग एकादशी का महत्व भी अलग-अलग होता है.

क्षीर सागर

मान्यता है कि इस चार माह के दौरान भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करते हैं.

देवउठनी एकादशी

देवशयनी एकादशी के चार महीने बाद कार्तिक माह में देवउठनी एकादशी आती है.

भगवान विष्णु

इस एकादशी में भगवान विष्णु नींद से जागते हैं. साथ ही देवउठनी एकादशी से शुभ और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं.

देवशयनी एकादशी

साल 2024 में देवशयनी एकादशी तिथि 17 जुलाई, बुधवार को है.

कब से कब तक

एकादशी तिथि 16 जुलाई को रात 8:33 बजे से शुरू होकर 17 जुलाई को रात 9:02 मिनट पर समाप्त होगा. उदयतिथि में 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी व्रत मनाया जाएगा.

पारण का समय

देवशयनी एकादशी व्रत का पारण 18 जुलाई को 5:34 बजे से शुरू होकर सुबह 8:19 मिनट तक रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story