डार्क सर्कल से हैं परेशान, तो छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये आसान उपाय

Harsh Katare
Nov 30, 2024

चेहरे पर दिखने वाले डार्क सर्कल से हर कोई परेशान होता है, इन्हें किस तरह से हटाया जा सकता है जानते हैं.

सिकाई

ठंडे पानी या बर्फ के पैक से सिकाई करें, सिकाई से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ सकती है और डार्क सर्कल कम हो सकते हैं.

नींद

डार्क सर्कल ठीक करने में सबसे ज्यादा मदद नींद करती है, कम से कम आठ घंटे की अच्छी नींद लें.

UV सनग्लासेस

धूप में जाने से पहले आँखों के पास सनस्क्रीन लगाएं और UV प्रोटेक्टेर सनग्लास पहनें, इससे जल्द डार्क सर्कल कम होंगे.

टी बैग

टी बैग में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, टी बैग को ठंडा करके आँख पर रखने से डार्क सर्कल कम होते हैं.

पालक

पालक में आयरन अच्छी मात्रा में मौजूद होता है, इसके सेवन से डार्क सर्कल्स कम हो सकते हैं

हाइड्रेट रहें

आँखों की पतली नाज़ुक त्वचा में पानी कमी से भी डार्क सर्कल्स हो जाते हैं, हाइड्रेट रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

सैलिसिलिक क्रीम

डार्क सर्कल्स को करने के लिए सैलिसिलिक एसिड वाली क्रीम लगा सकते हैं, इससे डार्क सर्कल तेजी से ह

लेजर थेरेपी

लेजर थेरेपी कोलेजन को कम करती है, जिससे डार्क सर्कल्स हट जाते हैं.

खीरे का इस्तेमाल

रोजाना आँखों पर खीरे से सिकाई कर सकते हैं, इससे जल्द डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story