IPL के पूर्व चेयरमैन बृजेश पटेल के नाम है ये खास रिकॉर्ड, जानकर रह जाएंगे हैरान

Dec 13, 2023

बृजेश पटेल

भारत के बृजेश पटेल सबसे ज्यादा पारियां खेलकर भी कभी 0 पर आउट नहीं हुए. उन्होंने वर्ष 1974 से 1979 के बीच भारत के लिए 47 पारियों में बैटिंग की. इस दौरान उन्होंने 29.63 की औसत से 1215 रन बनाए. लेकिन कभी डक आउट नहीं हुए.

जिम बर्क

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के जिम बर्क का, इन्होंने अपने करियर के 44 मैचों में कभी भी शून्य में आउट नहीं हुए.

अमल राजीवन

तंजानिया के लिए खेलने वाले अमल राजीवन भी कभी शून्य रन बनाकर आउट नहीं हुए. उन्होंने कुल 44 मैच खेले हैं, और 42 में बैटिंग की है.

ब्रैंडन नैश

वेस्टइंडीज के बैंडन नैश ने कुल 40 पारियों में बल्लेबाजी की है. जिसमें उन्होंने दो शतक भी जमाएं हैं लेकिन कभी वो जीरों पर आउट नहीं हुए.

मिल्टन शुंबा

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मिल्टन शुंबा भी कभी डक आउट नहीं हुए. उन्होंने कुल 40 पारियों में बल्लेबाजी की है. जिसमें 8 टेस्ट, 5 वनडे और 27 टी20 शामिल है.

आगा सलमान और हरबर्ट कॉलिंस

आगा सलमान पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते हैं जबकि हरबर्ट काॉलिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते थे.

VIEW ALL

Read Next Story