छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा! हरियाली से ढके पहाड़ों के बीच मिलेगा अलग मज़ा
Abhay Pandey
May 01, 2024
गंगरेल बांध: छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा
छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्थित गंगरेल बांध, पर्यटन के लिहाज से तेजी से उभर रहा है. इसे "छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा" भी कहा जाता है.
प्राकृतिक सुंदरता
यहां की प्राकृतिक सुंदरता, रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर गतिविधियां और धार्मिक स्थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
गंगरेल बांध का इतिहास
गंगरेल बांध, महानदी पर बना है और इसका निर्माण 1978 में हुआ था. 32 टीएमसी क्षमता वाले इस बांध से पानी छलकने का दृश्य मनोरम होता है.
हरियाली से ढके पहाड़ों का मनोरम दृश्य
बांध के पूर्व दिशा में हरियाली से ढके पहाड़ इस जगह की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं.
रोमांचक जल क्रीड़ाओं का आनंद
यहां पर्यटक पैरासेलिंग, प्लायबोर्डिंग, जेट स्कीइंग, वाटर साइकिलिंग, और कयाकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.
मां अंगारमोती मंदिर
मां अंगारमोती मंदिर भी यहां का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है.
बदलता हुआ गंगरेल बांध
पहले यहां पर्यटन गतिविधियां कम थीं, लेकिन बीते कुछ वर्षों में यहां काफी बदलाव आया है. अब बांध के किनारे ट्यूबलर लाइटें लगाई गई हैं, सुंदर गार्डन बनाए गए हैं और ठहरने के लिए मोटल भी बनाए गए है.
छुट्टियों के लिए बेस्ट प्लेस
यह सब मिलकर गंगरेल बांध को इस गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए एक आदर्श जगह बनाते हैं.