एक झटके में दूर हो जाएंगी उलझनें, बस अपना लें प्रेमानंद जी के ये विचार
Abhinaw Tripathi
May 02, 2024
Premanand Ji Quotes
मनुष्यों के जीवन में हमेशा उतार- चढ़ाव आता रहता है. यही जीवन का चक्र है. ऐसे में बहुत से लोग परेशान भी हो जाते हैं और उलझन में पड़ जाते हैं. अगर आपको भी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो पढ़ें प्रेमानंद जी के इन विचारों के बारे में.
प्रभु का नाम
प्रभु का नाम जप संख्या से नहीं डूब कर करो.
मरा हुआ है
जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है, वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है.
सताइए मत
दुखिया को न सताइए दुखिया देवेगा रोए, दुखिया का जो मुखिया सुने, तो तेरी गति क्या होए.
ब्रह्मचर्य
ब्रह्मचर्य की रक्षा करें, ब्रह्मचर्य बहुत बड़ा अमृत तत्व है, मूर्खता के कारण लोग इसे ध्यान नहीं देते हैं.
सच्चा प्रेम
हमें सच्चा प्रेम प्रभु से प्राप्त होता है, किसी व्यक्ति से क्या होगा, कोई व्यक्ति हमसे प्यार कर ही नहीं सकता क्योंकि वो हमे जानता ही नहीं तो कैसे करेगा.
सुधार
इस पर मत ध्यान दो कि कौन क्या कह रहा है. इस पर ध्यान दो कि हमें क्या सुधार करना है.
डरो मत
डरो मत, गिरोगे भी तो जाना है, हजार बार गिरोगे, फिर भी आगे बढ़ना है,
शांति
भगवान के आराधना के बिना मनुष्य सुख नहीं प्राप्त कर सकता. स्वप्न में भी शांति नहीं मिल सकती.