16 की उम्र में MP का ये लड़का बना गैंगस्टर, 20 साल में हो गई हत्या

दुर्लभ कश्यप

उज्जैन का रहने वाला दुर्लभ कश्यप बचपन से ही अपराध की दुनिया पर राज करना चाहता था.

गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप

दुर्लभ ने महज 16 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा था.

छोटी उम्र में बड़ा नाम

जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती गई उसके अपराध बढ़ते गए और धीरे-धीरे उसने शहर में अपना नाम बना लिया.

दुर्लभ गैंग

वह अपराध की दुनियां में इतना फेमस हो गया कि उसने 100 से ज्यादा लड़कों के साथ अपनी गैंग बना ली.

मारपीट-हत्या

नाबालिग होते हुए उसने मारपीट, हत्या, छिना-झपटी जैसी वारदातों को अंजाम दिया और लोगों के बीच अपना खौफ पैदा किया.

तिलक और काजल

दुर्लभ के माथे पर तिलक, आंखों में काजल और कंधे पर गमछा उसकी पहचान बन गए थे.

सोशल मीडिया

वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को धमकियां देता था. इसके साथ ही रंगदारी और सुपारी लेने लगा.

गैंगवार में हुई हत्या

7 सितंबर 2020 को 20 साल की उम्र में एक गैंगवार के दौरान दुर्लभ कश्यप की एक हत्या हो गई थी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी विभिन्न स्त्रोतों पर आधारित है. हमारा मकसद किसी को उकसाना या डराना नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story