गणपति बप्पा को सिर्फ मोदक नहीं ये व्यंजन हैं अतिप्रिय, जरूर लगाएं भोग

Ruchi Tiwari
Sep 07, 2024

गणपित बप्पा

गणपति बप्पा को प्रिय भोग अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं.

भगवान गणेश के प्रिय भोग

भगवान गणेश को मोदक के अलावा कई व्यंजन बेहद पसंद हैं.

गणेश चतुर्थी

सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत खास माना गया है.

गणेश उत्सव

10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में बप्पा की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं.

प्रिय भोग

जानते हैं मोदक के अलावा बप्पा के प्रिय भोग के बारे में-

लड्डू

गणपति देव को लड्डू अति प्रिय है. आप अलग-अलग तरह के लड्डुओं का भोग लगा सकते हैं.

सुपारी और पान

सुपारी और पान का भोग गणेश जी की कृपा प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण माना गया है.

गुड़

भगवान गणेश को आप गुड़ बहुत पसंद और ये उनका पारंपरिक भोग है.

मखाने की खीर

बप्पा को मखाने की खीर भी अति प्रिय है. गणेश उत्सव के 9वें दिन भगवान को मखाने की खीर का भोग लगाना शुभ माना गया है.

VIEW ALL

Read Next Story