सर्दियों में जुकाम को जड़ से खत्म करेंगी ये चीजें, 5 रुपए में होगा देसी इलाज
Oct 23, 2023
Jukam Me Kya Kren
सर्दियों में अक्सर लोगों को जुकाम खांसी की शिकायत बढ़ जाती है. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे देसी चीजों के बारे में जो झटके में इसे दूर कर देते हैं.
अजवाइन
जिन लोगों को जुकाम बुखार हुआ रहता है वो लोग अजवाइन पानी में उबालकर पिएं, ऐसा करने से चुटकियों में राहत मिलती है.
हल्दी दूध
हल्दी दूध बुखार और जुकाम के लिए काफी अच्छा माना जाता है. आप दूध में हल्दी मिलाकर पिएं. ये काफी राहत कारी होगा.
गिलोय
अगर आपको सर्दी जुकाम या बुखार है तो आप गिलोय को पानी में उबालकर इसको ठंडा होने तक रख दें, फिर इसे पी लें, इससे जल्द से जल्द आराम मिलता है.
गुड़ दूध
अगर आपको जुकाम बुखार है तो दूध में गुड़ औ हल्दी डालकर उबाल लें, इसके बाद इसे पी लें, इससे जल्द से जल्द आपको राहत मिलेगी.
तुलसी
सर्दियों की शुरुआत में बहुत से लोगों को जुकाम की दिक्कत होती है ऐसे लोगों को तुलसी वाला पानी पीना चाहिए, इससे जुकाम कोसों दूर हो जाता है.
दालचीनी
सर्दियों के दिनों में अगर आपको जुकाम बुखार की समस्या होती है तो आप दालचीनी के पाउडर को उबाल कर पिएं, ऐसा करने से जुकाम बुखार से राहत मिलती है.
स्वस्थ्य रहेगा शरीर
गुड़ वाला दूध का सेवन से शरीर में भरपूर एनर्जी मिलती है और शरीर स्वस्थ्य रहता है.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.