मध्य प्रदेश में मिला सोने का भंडार, खुशी से झूम उठे लोग

Mahendra Bhargava
Dec 10, 2024

ऊर्जाधानी

मध्यप्रदेश की ऊर्जा धानी सिंगरौली में सोने की बड़ी खादान की खोज की गई है.

पहाड़ में सोना

चितरंगी तहसील के दो राजस्व गांव के बीच में स्थित वन विभाग के पहाड़ में सोना पाया गया.

जमीन आरक्षित

इसके लिए विभाग की ओर से 149 हेक्टेयर की जमीन आरक्षित कर दी गई.

गांव में खुशी

गांव के लोगों को सिर्फ इस बात की भनक है कि यहां सोना पाया गया है तो खुशी से झूम उठे.

गोल्ड माइंस

खनिज विभाग के अधिकारियों की मानें तो कुंदन गोल्ड माइंस को खदान सौंपी गाई है, जो जमीन के अंदर सोने को निकालेगी

कहां है पहाड़

चितरंगी तहसील के सिल्फोरी और सिधार गांव के पास स्थित गुड़हर पहाड़ में सोना पाया गया है.

सफेद पत्थर

यह पहाड़ गांव से सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि, इस पहाड़ में ऊपर से देखने में सफेद पत्थर दिखाई देते हैं.

खदान आवंटित

गुड़हर पहाड़ के 149 हेक्टेयर भूमि में कुंदन गोल्ड माइंस को खदान आवंटित हुई है.

सोने की मात्रा

अभी पुन: निरीक्षण करने का काम किया जायेगा, जिसकी बाद सोने की मात्रा का पता चलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story