छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में नारियल-चिरौंजी नहीं, पिज्जा-बर्गर का चढ़ता है प्रसाद

Ruchi Tiwari
Jun 24, 2024

पिज्जा-बर्गर का भोग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मां धूमावति का प्राचीन मंदिर है, जहां मां को पिज्जा-बर्गर का भोग लगता है.

मां धूमावति मंदिर

रायपुर के पुरानी बस्ती इलाका स्थित मंदिर में मां धूमावती अग्नि का धुआं छोड़ती हुई अखंड धूनी के रूप में विराजमान हैं.

नमकीन भोग

मान्यता है कि मां धूमावती को नमकीन खाना बहुत पसंद है इसलिए भक्त मंदिर में नमकीन चढ़ाते हैं.

पिज्जा-बर्गर

श्रद्धालु देवी मां को नमकीन, समोसे, कचौरी, भजिया,पिज्जा, बर्गर आदि का भोग लगाते हैं.

जगत जननी

कहा जाता है कि इस मंदिर में मौजूद मां धूमावती 10 महाविद्याओं में से सातवीं महाविद्या हैं. मां जगत जननी आदिशक्ति का रौद्र रूप हैं.

मां धूमावती

स्थानीय लोगों के मुताबिक एक बार मां धूमावती ने भूख लगने पर भगवान शिव को खा लिया था, जिसके बाद से उन्हें मां धूमावती के नाम से जाना जाने लगा.

कहा जाता है कि मां धूमावति का प्राकट्य हिमालय पर्वत में हुआ है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, जन श्रुतियों और विभिन्न स्त्रोतों पर आधारित हैं.

VIEW ALL

Read Next Story