इसलिए भगवान कृष्ण ने उठाया था सबसे छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत; जानें वजह
Abhinaw Tripathi
Nov 02, 2024
Govardhan Puja 2024
आज गोवर्धन पूजा है, इसका उत्साह देश भर में देखा जा रहा है, एमपी में भी इसकी जबरदस्त तैयारियां की गई है, ऐसे मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर भगवान कृष्ण ने क्यों सबसे छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाया था.
कनिष्ठा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण ने इस वजह से सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा पर गोवर्धन पर्वत उठाया था.
सवाल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान श्री कृष्ण को गोवर्धन पर्वत उठाना था तो उन्होंने अपनी उंगलियों से पूछा कि वे किस पर पर्वत उठाएं.
अंगूठा
इस पर जवाब देते हुए अंगूठा बोला कि मैं नर हूं, बाकी उंगलियां तो स्त्रियां हैं इसलिए आप पर्वत मुझ पर ही उठाएं.
तर्जनी
श्री कृष्ण ने तर्जनी से पूछा तो उसने जवाब दिया कि किसी को अगर चुप कराना हो या कोई इशारा करना होता है तो मैं ही काम आती हूं, इसलिए आप सिर्फ मुझ पर ही पर्वत उठाएं.
मध्यमा
मध्यमा से पूछा तो वह बोली सबसे बड़ी होने के साथ-साथ मैं ताकत भी रखती हूं, ऐसे में मुझपर पर्वत उठाइए.
अनामिका
भगवान ने जब अनामिका उंगली से पूछा तो वह बोली, सभी पवित्र कार्यों के लिए मेरा उपयोग किया जाता है, इसलिए पर्वत उठाने में मेरा प्रयोग करें.
कनिष्ठा
इसके बाद कनिष्ठा, यानि की सबसे छोटी उंगली से पूछा तो उसने रोते हुए कहा कि मैं सबसे छोटी हूं और आप के हाथ की उंगली होने के अलावा मेरे पास कोई गुण नहीं है.
विनम्रता
ऐसा कहते हैं कि ये सुनकर भगवान भावुक हो गए और बोले कि मुझे विनम्रता सबसे प्रिय है, अगर कुछ पाना है तो विनम्र बनना पड़ेगा, इसलिए सम्मान देते हुए उन्होंने गोवर्धन पर्वत इस पर धारण किया.
यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें.